Ravi Kishan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
बॉलीवुड और भोजपूरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रवि किशन के अभिनय कला से तो सब वाकिफ हैं। वह एक लाजवाब अभिनेता हैं और अपने हर किरदार से लोगो का मनोरंजन करते हैं। 49 वर्ष के रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था और उनका निवास स्थान भी मुंबई ही है लेकिन उनका असली घर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में है। रवि किशन के पिता का नाम पंडित श्यामा नारायण शुक्ला है जो कि पेशे से एक पंडित हैं। उनकि माता का नाम जदावती देवी है तो साथ ही उनकि 4 बहने भी हैं जिनका नाम किसी को ज्ञात नही है। यहां तक कि रवि किशन के अपने निजी ज़िंदगी पर कभी कैमरा के सामने बात ना करने के कारण किसी को यह भी नही पता कि उन्होने अपने स्कूल और कॉलेज कि पढ़ाई कहा से पूरी की है। अपने बेहतरीन अदाकारी के दम पर आज उन्होने बॉलीवुड और भोजपूरी दोनो ही जगह अपने जीत का परचम लहराया है।
DOB 17th July, 1969
Height 5’10 feet Inch
Weight 76 Kg
Age 49 years (2018)
Ravi Kishan Filmy Career in Hindi I रवि किशन यादव फिल्मी करियर
रवि किशन के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और उनका यह संघर्ष बेहद कम उम्र से ही शुरू हो गया था। जब वह मुंबई आए थे तो उनकि उम्र केवल 17 साल थी और अपना जीवन व्यतीत करने के लिए वह शुरुआती दौर में एक रामायण के प्ले में काम किया करते थे जिसमे वह सीता कि भूमिका निभाते थे। उन्होने अपने फिल्मी सफर कि शुरूआत साल 1992 में आई फिल्म पीताम्बर से शुरू किया था जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया। वहीं साल 2006 में वह बिग बॉस के प्रतिभागी भी रहे और फाइनल तक पहुंचे। लेकिन उन्हे बतौर अभिनेता असली पहचान साल 2003 में आई हिट फिल्म तेरे नाम से मिली, इस फिल्म में उन्होने एक पुजारी का किरदार निभाया था जिसमें उन्हे काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होने अनगिनत भोजपूरी फिल्मे की हैं जिसमे उनका एक कथन ज़िदगी झंडवा…फिर भी घमंडवा बेहद लोकप्रीय हुआ और आज हर किसी कि ज़ुबान पर है।
Ravi Kishan Personal Life Information in Hindi I रवि किशन यादव की नीजी ज़िंदगी
रवि किशन के निजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह बहुत ही दिलखुश इंसान हैं और सकारात्मक रहना पसंद करते हैं। पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते थे और उनका जन्म भी मुंबई के ही एक चौल में हुआ था लेकिन जब वह 10 साल के थे तो किसी कारणवश उनके परिवार को मुंबई छोड़ कर उत्तर प्रदेश जाना पड़ा जिसके बाद 17 साल कि उम्र में उनकि माँ ने उन्हे 500 रुपए दे कर मुंबई भेजा था। रवि किशन विवाहित हैं, सही वक्त आने के बाद वह प्रीती किशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और उनकि 4 बेटियां भी हैं। एक समय पर वह राजनीती का भी हिस्सा रहे हैं और उस में भी उन्होने अपनी काबिलियत साबित की है। रवि किशन एक जाने माने अभिनेता हैं और वह अपनी अदाकारी को ही अपना जीवन मानते हैं।
Ravi Kishan Favorite Things in Hindi I रवि किशन यादव की पसंद-नापसंद
रवि किशन के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे घर का खाना बेहद पसंद है और वह दाल रोटी के शौकिन हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, आमिर खान के बहुत बड़े फैन । उन्हे डांस करना बहुत पसंद है और वह खाली समय में गाने सुनना भी पसंद करते हैं। वह एक शांत स्वभाव के इंसान है और सेट पर भी हमेशा मस्ती का माहौल बना कर रखते हैं। यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वह अभिनेता सैफ अली खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह दोनो एक दुसरे से मिलने का कोई भी मौका नही छोड़ते हैं। रवि किशन के चाहने वाले इतने है कि शायद ही उनकि कोई फिल्म फ्लॉप होती है। रवि किशन बॉलीवुड में तो जाना माना नाम है ही लेकिनवह भोजपूरी के सूपरस्टार हैं और वहां के लोग उनके दिवाने हैं।
Ravi Kishan Affairs, Girlfriend Gossip Information
रवि किशन के अब तक के सफर के दौरान उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया जिसमे से सबसे दिलचस्प नाम है अभिनेत्री नगमा का। नगमा के साथ रवि किशन के संबंध कि खबरें एक वक्त पर बहुत ज़ोरो शोरों से फैल रही थीं लेकिन उन्होने प्रीती से शादी कर के इस सभी खबरों को अफवाह साबित कर दिया। रवि किशन एक बेहतरीन अभनेता होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्मे देखने को मिलेंगी।