Rose Day Images । Rose Day Quotes । Rose Day Wishes । Rose Day Shayari
रोज डे Valentine’s week का पहला दिन 7 फ़रवरी को हर साल मनाया जाता है । इस दिन आप अपने प्रेमी को Rose Day Quotes , quotes on rose Day भेज सकते है । यह दिन लोग अपने प्यार, चाहने वाले के साथ मनाते है, उसे गुलाब देते है उसे रोज डे इमेज भेजते है। प्यार एक अहसास का नाम है, अपने प्यार को अहसास दिलाना की वो कितना खास है, ये भी एक कला से कम नहीं है । इस दिन लोग अपने प्यार करने वाले को गुलाब और साथ में गिफ्ट भी देते है । अपने प्यार के चेहरे पे ख़ुशी देखकर किस प्रेमी का दिल खुश नहीं होगा । Images of rose day आपके प्यार को और भी खुशनुमा बना सकता है । अपने प्रेमी को आप रोज डे विश करे और उसके चेहरे पे एक प्यार भरी मुस्कान का आनंद उठाये ।
तू है गुलाब, तेरे चाहने वाले हज़ारो होंगे,
तेरे काँटों की चुभन पे बस मै ही हँसता हु । *Happy Rose Day*
मेरे इश्क़ की कोई हद नहीं,
तू इश्क़ है मेरी कोई ज़िद नहीं,
तू गुलाब है और मै फ़क़ीर मज़ार का,
मेरे सिवा तुझपे किसी का हक़ नहीं।
*Happy Rose Day*
मैंने तो सीखा है गुलाब सा जी लेना,
जिसने ठुकराया भी उसने भी बहुत याद किया ।
*Happy Rose Day*
क्या अजीब चलन है दुनिया दारी का,
गुलाब पसंद है, वो भी वक़्त के हिसाब से ।
*Happy Rose Day*
आपके होंठो पे सदा खिलते ख़ुशी के गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप ज़िन्दगी में कभी उदास रहे,
हम आपके पास ज़िन्दगी में चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो ताउम्र आपके पास रहे।
*Happy Rose Day*
इश्क़ के सवाल का क्या जवाब दूँ,
जी करता है तुझे प्यार बेहिसाब दू,
सोचा आज दू तुझे भी एक गुलाब,
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
*Happy Rose Day*
कल मुझे सपना नायाब आया,
मेरे खत का जवाब आया,
लिफाफे में एक गुलाब आया ।
*Happy Rose Day*
आओ ज़िन्दगी बसर कर ले, गुलाब की तरह,
खुशबू भी रहे, रंगत भी रहे और कांटे भी ।
*Happy Rose Day*
गुलाबों से प्यार रखते हो बड़े नादान हो,
मेरी खबर नहीं और निगाहो में जहान रखते हो,
ख्वाब खुशबू रंगत सब बातें ही तो है,
गुलाब दे के भी खत में पैगाम रखते हो, बड़े नादान हो ।
*Happy Rose Day*
दिल में एक खलबली सी है,
दिल को कोई धड़कन मिली सी है,
प्यार है, रंगत है खुशबू भी,
मेरा महबूब एक गुलाब की कली सी है ।
*Happy Rose Day*
ज़िन्दगी तुम और इश्क़, बस अब बेहिसाब हो,
चमन महकता है जिससे मेरे, तुम वो गुलाब हो।
*Happy Rose Day*
तुमने जो भेजा मुझे, सबसे छुप के जो गुलाब,
उसकी खुशबू के चर्चे अब सारे शहर में है ।
*Happy Rose Day*
ज़िन्दगी में कौन है, अपना पहचान जाओ,
मै गुलाब और तुम मेरी खुशबू जान जाओ।
*Happy Rose Day*
मोहब्बत है तुझसे तो है क्या करे,
गुलाब पसंद है सब फूलो में तो क्या करे,
जिद बात गुलाब देने की ना थी मेरी,
हसरत गुलाब को गुलाब से मिलाने की थी, क्या करे।
*Happy Rose Day*
हम आशा करते है की आप सभी को Rose Day Shayari पसंद आयी होगी । आपके प्रिय को हमारी Rose Day Images पसंद आये होंगे और आपके और आपके प्रिय की चेहरे पे प्रसन्नता आयी होगी। यदि आप किसी इमेज या फोटो को Images of Rose Day की लिस्ट में शामिल करना चाहते है तो आप हमें मेल कर सकते है । Rose Day Images free डाउनलोड के साथ साथ फ्री इमेज आपकी अपलोड करने की सुविधा भी देते है ।
आप सभी को रोज डे की हार्दिक शुभकामनाये ।