संजय दत्त सम्पूर्ण जीवनी I Sanjay Dutt Biography Wiki Age In Hindi

Spread the love

Sanjay Dutt Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

संजू बाबा के नाम पहचाने जाने बहूचर्चित सूपरस्टार संजय दत्त का असली नाम संजय बलराज दत्त है जो कि अपने बेहतरीन अभिनय के साथ हीं अनगिनत विवादों के लिए भी जाने जाते हैं। संजय का जीवन बेहद संघर्षपूर्णं रहा है जिससे हर कोई वाकिफ है। 58 वर्ष के संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। संजय महान और चर्चित अभिनेता स्वर्गीय सुनील दत्त और स्वर्गीय अभिनेत्री नर्गिस दत्त के बेटे हैं। संजय दत्त कि दो छोटी बहन हैं जिसमें से एक राजनीती का हिस्सा हैं। संजय ने हिमाचल प्रदेश के कसौली के पास के एक स्कूल दी लॉरेंस से अपनी पढ़ाई पूरी की है लेकिन उनके कॉलेज के बारे में किसी को ज्ञात नहीं है, कॉलेज के दिनो में वह ड्रग्स के शिकार हो गए थे जिसके कारणं उनकि जिंदगी और करियर में उन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और असर तो यहां तक था कि वह अपनी फिल्म कि शूटिंग के दौरान भी नशे में हुआ करते थे।

Height    6 feet

Weight   85 Kg

Age        59 years (2018)

Sanjay Dutt Filmy Career in Hindi I संजय दत्त फिल्मी करियर  

संजय दत्त के फिल्मी सफर कि बात करें तो वह बाल कलाकार के रूप में संजय पहली बार फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में दिखाई दिए लेकिन मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘रॉकी’ थी जो कि उस समय की सुपरहिट फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और लगभग हर अच्छे अभिनेता के साथ काम किया लेकिन फिल्म ‘खलनायक’ में निभाया गया उनका ‘बल्लू’ का किरदार आज भी सभी के ज़ेहन में ताजा है। फिल्म ‘वास्तव’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।

Sanjay Dutt Affairs Marriage Date, Wife and Childrens Name & Personal Life Info

इस पूरे सफर के दौरान संजय का नाम न जाने कितनी हीं महिलाओं के साथ जोड़ा गया, उनकि जीवनी पर बनी फिल्म में भी इस बात का जिक्र है कि उनका संबंध लगभग 300 से ज्यादा महिलाओं के साथ था जिनमें से कुछ अभिनेत्रियां भी थीं जिसमें माधुरी दिक्षित, टीना मुनीम, रिचा शर्मा, रीया पिल्लई और मान्यता दत्त का नाम शामिल है, उन्होने रीया पिल्लई और रिचा शर्मा से विवाह भी किया था और कुछ समय बाद उनसे तलाक ले लिया और अंत में उन्होने मान्यता दत्त के साथ अपना घर बसाया।

संजय के नीजी जिंदगी कि बात करें तो वह साल 2008 में मान्यता दत्त के साथ शादि के बंधन में बंध गए थे और उनके 2 बच्चे भी हैं बेटी इक्रा और बेटा शाहरण। उनके संघर्ष के समय में मान्यता ने उनका हमेशा साथ दिया और आखरी तक उनके लिए लड़ती रहीं।

Sanjay Dutt Favorite Things in Hindi I संजय दत्त की पसंद-नापसंद

संजय कि पसंद नापसंद पर नजर डालें तो खाने में उन्हे तंदुरी चिकन बेहद पसंद है, अभिनेता अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और नर्गिस के वह बहुत बड़े फैन हैं, साथ ही क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है। जल्द ही वह हमें कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।

Sanjay Dutt and Controversies I संजय दत्त और विवाद

संजय अक्सर विवादों का हिस्सा रहे हैं, साल 1982 में उन्हे अवैध ड्रग्स रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया गया था जिसके बाद उन्हे 6 साल कि सजा सुनाई गई थी और यहां से शुरू हुआ मुश्किलों का दौर जिसके बाद साल 1993 में उन्हे टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां अधिनियम) के अंतरगत मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दौरान अवैध हथियार ऐके-56 रखने के लिए गिरफ्तार किया गय़ा, हालांकि उन्हे 1995 में जंमानत पर रिहाई मिल गई थी लेकिन दिसंबर 1995 पर उन्हे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद एक बार फिर उन्हे अप्रैल 1997 में रिहाई दे दी गई। यह जमानत और रिहाई का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि साल 2006 से लेकर 2007 तक संजय ने पूणे के ऑर्थड रोड जेल में बिताए जिसके बाद 2007 में टाडा अदालत ने उन्हे मुंबई धमाके में दोषी करार दिया और अवैध हथियार ऐके-56 रखने के अपराध में 6 साल कि सजा सुनाई और उन्हे यरवदा जेल ले जाया गया। 20 अगस्त 2007 को उन्हे रिहाई मिल गई लेकिन 22 अक्टूबर 2007 को उन्हे एक बार फिर जेल जाना पड़ा जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने 27 नवंबर 2007 को उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया। 21 मार्च 2013 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय़ ने टाडा के फैसले को बरकरार रखते हुए उनकि साजा 6 साल से घटा कर 5 साल कर दी और उन्हे आत्मसमर्पणं के लिए 1 महिने का समय दिया गया ताकि वह अपनी अधूरी बची फिल्म कि शूटिंग को खत्म कर सकें।