सिद्धार्थ मल्होत्रा सम्पूर्ण जीवनी I Sidharth Malhotra Wiki Biography in Hindi

Spread the love

Sidharth Malhotra Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने माने भारतीय अभिनेता है, फिल्मों में आने से पहले उन्होने टीवी सीरियल में भी काम किया है उन्हें बचपन से ही अदाकारी का शौख है, वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक सफल मॉडल भी है। अपने दम पर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ कि सबसे खास बात यह है की उनकी पहली ही फ़िल्म बहुत सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई थी। एक अच्छे अभिनेता के अलावा वह बचपन से पढ़ाई में भी काफी होंशियार थे। 33 वर्ष के सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 में दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ, उनके पिताजी सुनील मल्होत्रा भारतीय मर्चंट नेवी में काम किया करते थे। सिद्धार्थ के स्कूल का नाम तो किसी को भी ज्ञांत नहीं है लेकिन स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज में दाखिला लिया और इसके साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ़ मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था।

DOB     16th January, 1985

Height   6’1 feet Inch

Weight   79 Kg

Age        33 years (2018)

Sidharth Malhotra Filmy Career in Hindi I सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मी करियर

सिद्धार्थ के फिल्मी सफ़र पर नज़र डाले तो उन्हे बचपन से ही अदाकारी का शौख था और वह अक्सर स्कूल के ड्रामा में हिस्सा लिया करते थे। 16 साल कि उम्र में उन्होने अदाकारी कि दुनिया में बतौर बाल कलाकार स्टारप्लस पर चल रहे शो पृथ्वीराज चौहान से छोटे परदे पर कदम रखा जिसमें उन्होने पृथ्वीराज के छोटे भाई कि भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद उन्होने मॉडलिंग में किस्मत आज़माने का सोचा लेकिन कदम कदम पर उन्हे असफलता ही मिली, फिर एक बार उन्होने एक ऐड कैपेन में काम किया जिसके बाद उन्हे कई अच्छे ऑफर मिले और वह कई पत्रिकाओं का भी चेहरा बने, जिसके बाद साल 2007 में उन्होने मिस्टर गुजरात का खिताब अपने नाम किया और सफलता कि तरफ बढ़ चले। 22 वर्ष कि उम्र में उन्होने अनुभव सिन्हा कि फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और चुने गए जिसके बाद वह मुंबई चले गए लेकिन फिल्म किसी कारणवश नही बन पाई। सिद्धार्थ ने अपने शुरुआती दिनो में बतौर सहायक निर्देशक फिल्म माई नेम इज़ खान और दोस्ताना में काम किया और इन संघर्ष के दिनो में डिज़ाइनर मनीश मल्होत्रा ने उनका काफी साथ दिया। इस चुनौती भरे सफर के बाद आखिरकार साल 2012 में उन्होने करन जौहर कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर के ज़रिए बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा और सफलता कि ओर बढ़ते चले गए जिसके बाद उन्होने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

Sidharth Malhotra Personal Life Information in Hindi I सिद्धार्थ मल्होत्रा की नीजी ज़िंदगी

सिद्धार्थ के निजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह पढ़ाई में काफी होंशियार थे और उनके माता पिता चाहते थे कि वह इंजिनियर बने लेकिन उनकी रूची खेल में ज्यादा थी। सिद्धार्थ बताते हैं कि उन्हे हॉट चॉकलेट पीना काफी पसंद है जिसके लिए वह बचपन में अपनी दादी से झूठ बोल कर पैसे लिया करते थे। शाहरुख खान का फ़ैन होने के कारण अपने स्कूल के दिनो में वह शाहरुख जैसे बात रखते थे। उन्हे जानवरों से बेहद लगाव है जिसके कारण वह कई एनजिओ से भी जुड़े हैं। सिद्धार्थ काफी सरल स्वभाव के इंसान हैं और वह विवादों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं, लेकिन अक्सर वह अभिनेत्रियों के साथ संबंध में होने के अफवाहों के कारण न चाहते हुए भी विवाद का हिस्सा बन जाते हैं। बॉलीवुड सितारों से उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं और इंडस्ट्री में उनके कई अच्छे दोस्त भी हैं जिनमें उनके सह कलाकार वरुण धवन और आलीया भट्ट का भी नाम शामिल है।

Sidharth Malhotra Favorite Things in Hindi I सिद्धार्थ मल्होत्रा की पसंद-नापसंद

सिद्धार्थ के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे घर का खाना पसंद है उन्हें गुलाब जामुन और जलेबी भी काफी पसंद है। जब बचपन वह पढाई कर रहे थे तो उस समय उन्हें दिल्ली के पीवीआर साकेत में बैठकर चिकन रोल खाना बेहद पसंद था वो समय उनका सबसे यादगार और पसंदीदा समय था।

Sidharth Malhotra Affairs, Girlfriend Gossip Information

सिद्धार्थ के इस सफर में उनका नाम लगभग उनकि सभी सह अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जिसमें आलीया भट्ट के साथ उनकि नज़दीकियां काफी चर्चा में रहीं। सिद्धार्थ ने हर समय अपनी काबिलियत को साबित किया है और उनकि बेहतरीन अदाकारी के सभी दिवाने हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।