Sonu Nigam Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi
भारत के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने केवल भारत को नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी गायकी का दिवाना बना रखा है, वह पहले ऐसे गायक हैं जो अनगिनत भाषाओं में गाते हैं। उनकी गायकी का फितूर बडों से लेकर बच्चों तक सब पर छाया हुआ है। 44 वर्ष के सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरिदाबाद में हुआ था, लेकिन उनका जन्मस्थान मुंबई हैं। उनके पिता का नाम अगम कुमार निगम है जो कि एक गायक हैं और उनकी माता का नाम शोभा निगम है और वह एक गृहणी हैं, उनकि दो बहने भी हैं जिनका नाम मीनल और निकिता है। सोनू निगम ने अपने स्कूल कि पढ़ाई दिल्ली के जे.डी टायटलर स्कूल से की है और उनका कॉलेज दिल्ली विश्वविधालय से पूरा हुआ है। सोनू निगम एक मल्टीटैलेंटेड इंसान हैं।
DOB 30th July, 1973
Height 5’7 feet Inch
Weight 65 Kg
Age 45 years (2018)
Sonu Nigam Filmy and Singing Career in Hindi I सोनू निगम फिल्मी और गायकी करियर
सोनू निगम के गायकी के सफर पर नज़र डालें तो उनका यह सफर बेहद दिलचस्प रहा है सोनू निगम ने 3 साल की उम्र में अपना पहला मंच प्रदर्शन एक लोकप्रिय गीत क्या हुआ तेरा वादा गा कर किया था तो वहीं उन्हें शुरू में शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने प्रशिक्षित किया और उनकि कला को और निखरने में भी मदद किया। सोनू निगम ने 1983 में आई फिल्म तकदीर में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की भूमिका निभाकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम में उन्होने गायक के रूप में शुरुआत की। अपने शुरुआती दिनों के दौरान वह मोहम्मद रफी के गीतों को गाया करते थे और बेवफा सनम में गाया गया उनका गीत अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, उस समय का और उनके करियर का पहला सूपरहिट गाना साबित हुआ, तो वहीं 90 के दशक में उनकी एलबम किस्मत और दीवाना सुपरहिट रही थीं। साल 2004 में आई फिल्म लव इन नेपाल के ज़रिए उन्होने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्मों में कदम रखा जिसके बाद उन्होने जानी दुश्मन जैसी सूपरहिट फिल्म में भी काम किया। उन्होंने हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्मों अलादीन और रियो के लिए हिंदी वरज़न में भी अपनी आवाज़ दी है। उन्हें 2003 में आई फिल्म कल हो न हो में गाए गए उनके गीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Sonu Nigam Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi
सोनू निगम के नीजी ज़िदगी कि बात करें तो वह विवाहित हैं और उनकि पत्नी का नाम मधुरिमा निगम है, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम निवान है। सोनू निगम ने समय समय पर अपनी मेहनत के दम पर खुद को एक बेहतरीन गायक साबित किया है और यही कारण है कि आज उन्हे मोहम्मद रफ़ी की तरह उनकी गायन शैली के कारण रफी क्लोन कहा जाता है। वह फिटनेस में विश्वास रखते हैं, और तायक्वोंडो में भी प्रशिक्षित है। सोनू निगम ने हिंदी, अंग्रेजी, उड़िया, तमिल, असमिया, पंजाबी,बांग्ला, मलयालम, मराठी, तेलुगू और नेपाली जैसे भाषाओं में गाने गाए हैं। वैसे तो वह खुद को विवादों से दूर रखना पसंद करते हैं लेकिन उन्होने एक ट्विट किया था कि वह मुस्लिम नहीं है फिर भी सुबह अज़ान कि आवाज़ कि वजह से उठना पड़ता है, इस ट्विट के बाद कोलकाता के मौलवी सैयद शाह आतिफ अली अल कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया और कहा कि जो भी सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा उसे 10 लाख का इनाम दिया जाएगा जिसके बाद सोनू ने फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम को घर बुलाकर खुद ही अपने बाल मुंडवा दिए। साल 2016 में सोनू निगम ने जुहू की सड़कों पर भिखारी के रूप में गाना गया, और उसे द रोडसाइड उस्ताद नामक शीर्षक दिया गया।
Sonu Nigam Favorite Things in Hindi I सोनू निगम की पसंद-नापसंद
सोनू निगम के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे पनीर बटर, पनीर कोफ्ता, गुलाब जामुन, मक्खन चिकन और तंदूरी चिकन बेहद पसंद है। शाहरुख खान, आमिर खान , माधूरी दिक्षित के वह वह बहुत बड़े फैन हैं। उन्हे गायकों और बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल करना पसंद है, और इसलिए वह विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी नकल करते हुए देखे जाते है। सोनू निगम बताते हैं कि अगर वह एक गायक नही होते तो वैज्ञानिक या अंतरिक्ष यात्री होते।
सोनू निगम के इस सफर के दौरान उनका नाम कभी भी किसी भी महिला के साथ नही जोड़ा गया और वह खुद को इस तरहं के अफवाहों से दूर रखना पसंद करते हैं। जल्द ही हमें उनके कुछ और बेहतरीन गाने सुनने के लिए मिलेंगे।