क्रोध का अर्थ क्या है ?। Anger Meaning in Hindi
Anger Quotes in Hindi । Top Anger Motivational Quotes & Thoughts
क्रोध मनुष्य की भावनाओ की अनेक स्थिति में से एक स्थिति है I मनुष्य अपने भय, सम्मान या अभिमान की रक्षा करते हुए अक्सर गुस्से या क्रोध में आ जाता है । क्रोध को अगर विज्ञान की स्थिति से देश जाये तो आपके हृदय की गति बढ़ जाती है और आपका रक्तचाप भी बढ़ जाना है जो की सेहत की दृष्टिकोण से खतरनाक साबित हो सकता है । Anger Quotes की Quotes images में भी आप देखेंगे की क्रोध के प्रति विचारको की क्या राय रही है । अनेक महापुरुषों ने भी quotes on anger पे क्रोध को त्यागने की ही बात कही है। क्रोध [ quotes for anger ] दूसरे ही हानि से पहले अपनी होने वाली हानि को निश्चित कर देता है। छणिक मात्रा की ये भावना जो अहंकार स्वरुप यदि आपके मन में आयी तो निश्चित मानिये ये बहुत से विनाश को आपके ऊपर थोपने वाली है । क्रोध मानव की एक प्रवृति है, anger quotes about love – प्यार के बंधन अक्सर गुस्से या क्रोध के कारण टूट जाते है, आपने भी ऐसे कई उदहारण देखे होंगे ।
मै समझ ही नहीं सका, मैंने खता तुझसे कब की,
होश आया तब तक सब कुछ, खो चूका था मै।
क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन है ।
महात्मा गाँधी
एक क्रोधित व्यक्ति अपना मुँह खोल लेता है, और आंखे बंद कर लेता है । -केटो
क्रोध अगर वाणी में हो तो आप के जीतने के अवसर बहुत कम हो जाते है ।
क्रोध और पश्चाताप का गहरा सम्बन्ध है,
पश्चाताप से बचने के लिए क्रोध से बचे ।
क्रोध पाने से अधिक खोने का दूसरा नाम है ।
क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फैकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते है। – भगवान् गौतम बुद्ध
क्रोध सबसे पहले क्रोधी को छति पहुँचता है, क्रोधी की छति निश्चित होती है।
Quotes With Anger या Quotes About Anger आपको पसंद आये होंगे हम आशा करते है। यदि आप भी Angry Quotes in Hindi पे अपने कोई विचार यहां इमेज की शक्ल में देखना चाहते है तो हमें मेल करे हम वो विचार यह पे जल्द से जल्द पब्लिश करेंगे I