Vicky Kaushal Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi
विक्की कौशल का नाम लेते ही उनका Uri: The Surgical Strike का डायलॉग Howz The Josh ! याद आ जाता है I 16 मई 1988 को जन्मे विक्की कौशल आज हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते है I उनका जन्म सपनो के शहर मुंबई में हुआ उनके माता पिता पहले एक चौल में रहते थे I विक्की के पिता का नाम शाम कौशल है ओर वो एक एक्शन डायरेक्टर है ओर माता जी का नाम वीना कौशल है ओर वो एक गृहणी है I विक्की कौशल का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सनी कौशल है ओर वो भी एक एक्टर है I
विक्की कौशल एक साधारण बच्चे रहे है जो की खेल कूद के साथ साथ पढ़ाई भी किया करते थे I उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई, भारत से ली थी I इसके बाद उन्होंने राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलेकम्युनिकशन्स से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है I
Height 6’2 feet Inch
Weight 82 Kg
Age 31 years (2020)
Vicky Kaushal Filmy Career in Hindi I विक्की कौशल फिल्मी करियर
कौशल के माता पिता पंजाबी परिवार से है, उनके पिता अपने बेटे के लिए एक बेहतर करियर बनाने के सदैव प्रयासरत रहे थे इसलिए उन्होंने हमेशा विक्की को बेहतर शिक्षा दी और कौशल ने इस प्रकार मुंबई के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। कौशल बताया की एक आईटी कंपनी की यात्रा के दौरान, उन्होंने महसूस किया कि एक कार्यालय की नौकरी उनके लिए अनुपयुक्त होगी और दूसरे विकल्प के रूप में उन्होंने फिल्मो में अपना करियर बनाना सही समझा। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलने के बाद उन्होंने पहले नौकरी की और अपने पिता को बताया की वो फिल्मो में भी अपना भाग्य आजमाना चाहते है उनकी बात का समर्थन करते हुए उनके पिता उन्हें फिल्म के सेट पर ले जाने लगे। इससे विक्की को फ़िल्मी दुनिया को और काम करने के तरीके को समझने में मदद मिली और अपनी प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर की अकादमी में अभिनय का अध्ययन किया और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म (2012) में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। विक्की अनुराग कश्यप को अपना गुरु मानते हैं। विक्की ने अपना बॉलीवुड करियर लव शव ते चिकन खुराना से शुरू किया यह एक कॉमेडी फिल्म थे जो रोनी स्क्रूवाला सिद्धार्थ रॉय कपूर एंड अनुराग कश्यप ने प्रोडूस की थी और समीर शर्मा इसके डायरेक्टर थे I 2015 में आयी फिल्म मसान में विक्की को लीड रोल में देखा गया और उनका अभिनय लोगो ने बहुत सराहा I इसके बाद उनकी आयी फिल्मो ने कुछ खास असर नहीं दिखाया लेकिन 2018 में आयी फिल्म Razzi में उनका रोल इक़बाल सईद और अभिनय लोगो ने पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही इस फिल्म में अलिअ भट्ट मुख्या अदाकारा के रूप में दिखाई दी थी I संजू मूवी में भी विक्की का अभिनय लोगो ने बहुत पसंद किया I Uri: The Surgical Strike 2019 में आयी फिल्म में विक्की कौशल ने Major Vihaan Singh Shergill का रोल निभाया और लोगो को अपना फैन बना डाला फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सुपर हिट साबित रही और साथ ही विक्की कौशल के जीवन की बहुत बड़ी फिल्म भी साबित हुई I
Vicky Kaushal Favorite Things in Hindi
– विक्की कौशल को आलू पराठा, राबड़ी जलेबी, गुलाब जामुन, चिकन टिक्का बहुत पसंद है I
– विक्की कौशल के फेवरेट एक्टर में मनोज वाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, हृतिक रोशन और अमिताभ बच्चन जी है I
– विक्की कौशल की फेवरेट एक्ट्रेस आलिआ भट्ट और माधुरी दीक्षित है I
– विक्की कौशल पसंदीदा फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर, कहो ना प्यार है, ब्लैक फ्राइडे और दीवार है I
– विक्की कौशल का फेवरेट कलर ब्लू ओर वाइट है I
– विक्की कौशल के फेवरेट खेल क्रिकेट है I
– विक्की कौशल के घूमने की अगर बात करे तो पसंदीदा जगह इटली है I
Vicky Kaushal Personal Life Marriage News Date and Wife and Childrens Name
विक्की कौशल की शादी अभी नहीं हुई है I अगर उनके अफेयरस की बात करे तो हरलीन सेठी के साथ वो अक्सर देखे जाते है, और गॉसिप्स है की वो इन्हे आजकल डेट भी कर रहे है I हरलीन सेठी एक एक्ट्रेस है और साथ ही वो एंकरिंग भी करती है I हालाँकि विक्की ने कभी भी खुद यह स्वीकार नहीं किया की उनका किसी के साथ कोई भी अफेयर्स या वो किसी रिलेशनशिप में है I