War Box Office Release Date Wiki in Hindi

Spread the love

Upcoming Film War Story Release Date Star Cast Box Office Collection in Hindi

War Bollywood फिल्म बनने की शुरुआत सितंबर 2018 के दूसरे सप्ताह में हो गयी थी और फिल्म मार्च 2019 में समाप्त हुई। वॉर फिल्म का शुरू में नाम फाइटर्स रखा जा रहा था परन्तु जुलाई 2019 में टीज़र के रिलीज़ के बाद फिल्म का शीर्षक बदल के वॉर रख दिया गया था। फिल्म का साउंडट्रैक विशाल-शेखर द्वारा रचित है। फिल्म के गीत कुमार ने लिखे है I फिल्म YRF (यश राज फिल्म ) के बैनर तले बनी है। फिल्म को हम सभी 2 अक्टूबर 2019 गांधी जयंती के अवसर पर देख सकेंगे।

यश चोपड़ा की जयंती के अवसर पर, यशराज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ  एक रोमांचक एक्शन फिल्म बनाने की घोषणा की। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में ऋतिक और टाइगर ने पहली बार स्क्रीन साझा किया है । रितिक रोशन और YRF ने पहले भी धूम 2 फिल्म में तेरह साल पहले एक साथ काम किया था I यश राज फिल्म के साथ 

War टाइगर की पहली फिल्म है। फिल्म में वाणी कपूर को मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी I इस फिल्म में एक्शन एक अलग ही तरह का देखने को मिलेगा क्युकी हॉलीवुड और कोरिया के दो अंतर्राष्ट्रीय एक्शन कोरियोग्राफरों को एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने के लिए नियुक्त किया गया था। सिद्धार्थ चाहते थे की हम अपने देश में बनने वाली एक्शन फिल्मों को और रोमांचक बनाये। इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग और दूसरी तरफ मिस्टर ओह को लिया हैं, जो दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं।

वॉर फिल्म की कहानी हिंदी  I War Film Story in Hindi 

War एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है। इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स के तहत किया है I  इस फिल्म में मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर हैं। फिल्म में हम टाइगर श्रॉफ को एक भारतीय सैनिक के रूप में देखेंगे जो अपने गुरु ऋतिक रोशन को मारने के लिए इंडियन फाॅर्स की तरफ से नियुक्त किया जाता है। ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक बार फिल्म नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे इससे पहले हम उन्हें धूम 2 में भी नेगेटिव रोले में देख चुके है I

वॉर फिल्म के कलाकार I War Cast and Crew  

ऋतिक रोशन – कबीर

टाइगर श्रॉफ – खालिद

वाणी कपूर

आशुतोष राणा – कर्नल लूथरा

दिपानिता शर्मा

अनुप्रिया गोयनका

War Film Production and Trailer Release Date

फिल्म को हम सभी 02 अक्टूबर 2019 में सभी सिनेमा घरो में देखेंगे I

वॉर फिल्म संगीत और संगीतकार

War फिल्म का साउंडट्रैक विशाल-शेखर द्वारा रचित है, और बोल कुमर द्वारा लिखे गए हैं।

War Film Wiki and Biography in Hindi

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद
निर्माता आदित्य चोपड़ा
फिल्म का लेखक अब्बास टायरवाला
फिल्म के कलाकार ऋतिक रोशन 

टाइगर श्रॉफ 

वाणी कपूर

आशुतोष राणा 

दिपानिता शर्मा

अनुप्रिया गोयनका 

संगीत विशाल-शेखर

संचित बलहारा

अंकित बलहारा

छायांकन बेंजामिन जैस्पर
संपादक आरिफ शेख
उत्पादन कंपनी यशराज फिल्म्स
वितरित कंपनी यशराज फिल्म्स
रिलीज़ की तारीख 02 October 2019
देश भारत
भाषा हिन्दी